उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी पंक्ति के नेता थिंक टैंक वेद उनियाल को 6वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी पंक्ति के नेता, जन सरोकारों के चिंतक वेद उनियाल को उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल में आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में वेद उनियाल को श्रद्धांजलि देते हुए सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि वेद के विद्यार्थी जीवन से ही संघर्ष रहा हैं। गढ़वाल यूनिवर्सिटी आदोलन से लेकर दबे कुचले वर्ग के लिए लड़ते रहे। रविन्द्र जुगरान ने कहाँ कि उत्तराखंड आंदोलन को सही दिशा देना, नितिगत फैसलों में अहम भूमिका वेद भाई की अग्रणी भूमिका रही है।

ओमी उनियाल ने कहा कि वेद ने का संघर्षशील और ईमानदार राजनीतिज्ञ का फर्ज निभाया। कई ऐसे मौके मिले जिसमें उन्हें विधायक से लेकर कई राजनितिक मौके मिले लेकिन अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

वक्ताओं में उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी, सुनील ध्यानी,सुनील नौगाई,रामलाल खंडूरी, प्रभात डंडरियाल, सुलोचना भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ति कुसुम जोशी, जब्बर सिंह पावेल, धीरज रावत, जगदीश चैहान, कपिल डोभाल,विनोद असवाल, बिजेंद्र रावत, राजेंद्र प्रधान आदि शामिल रहे। संचालन आंदोलनकारी पूरण सिंह लिंगवाल ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %