खटीमा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर सीएम धामी ने दी शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार एक सितबंर खटीमा गोलीकांड के बरसी पर उधमसिंह नगर के खटीमा में पहुंचकर शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले राज्य आंदोलनकारियों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में मैं सभी शहीद आंदोलनकारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इन आंदोलनकारियों की बदौलत ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। मैं सभी आंदोलनकारियों को नमन करता हूंश्ण् उन्होंने आगे कहाए श्राज्य निर्माण में आपके द्वारा दिया गया बलिदान अविस्मरणीय है। हमारी सरकार शहीदों के सपनों के अनुरूप निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों से किए गए वादे को पूरा किया। राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों के सशक्तिकरण के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है। हम राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप नव्य-दिव्य उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शहीद राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास चाहते थे और हम प्रदेश को विकसित राज्य बनाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %