कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश बबली ने अर्पित की शहीद को श्रद्धांजलि
बड़सर: हमीरपुर के बड़सर बिधानसभा सभा क्षेत्र के गांव मलेहड़ा के राकेश कुमार सोमवार को देश की सीमाओं की रक्षा करते कारगिल में हुए शहीद हो गए थे। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मलेहड़ा में लाया गया और उनका अंतिम संस्कार सेना और हिमाचल सरकार द्वारा पूरे राजकीय सम्मान द्वारा किया गया।
इसमें हिमाचल सरकार की ओर से हिमाचल सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से एसडीएम बड़सर शशिकांत शर्मा, डीएसपी बड़सर शेर सिंह भी शामिल हुए।
डॉ राकेश शर्मा शहीद के परिवार से मिलकर उनके दुख में शामिल हुए। शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर डॉ राकेश शर्मा बबली नें कहा कि हमें हमारे सेनिकों पर गर्व है। सैनिकों और उनके परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।
इस मौके पर दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर के अध्यक्ष रवि पटियाल संयोजक दिनेश शर्मा और उनकी पूरी कार्यकारिणी भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
रवि पटयाल नें कहा कि वे खुद भी भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए हैं और हमें अपनी सेना और सैनिको पर गर्व है।