गौरी भवन के समीप से संदिग्ध परिस्थितियों में श्रद्धालू ने लगाई छलांग, घायल

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

उधमपुर:  श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालु ने गौरी भवन के पास पहुंचते ही संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में छलांग लगा दी लेकिन समय रहते श्राइन बोर्ड कर्मियों व सफाई कर्मियों द्वारा उसे बाहर निकालकर भवन स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया है, यहां पर उसका उपचार जारी था। जानकारी अनुसार जगाधरी हरियाणा से आए श्रद्धालु विकास कुमार उम्र 46 वर्ष पुत्र राम नवल वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहा था।

वहीं वह जैसे ही भैरव घाटी जाने वाले रास्ते के पास स्थित गौरी भवन के पास पहुंचा कि अचानक उसने संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में छलांग लगा दी। वहीं उसके चल रहे अन्य श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड अधिकारियों को दी।

श्राइन बोर्ड कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने वहां पर तैनात सफाई कर्मियों की मदद से उक्त श्रद्धालु को खाई से बाहर निकाला तथा भवन स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया है, यहां पर समाचार लिखे जाने तक उसका उपचार जारी था। बताया जा रहा है कि उक्त श्रद्धालु की जब जांच की गई, तो उसे मानसिक रोगी बताया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %