ट्रेवल्स व्यवसायियों ने परिवहन आयुक्त के खिलाफ किया प्रदर्शन
हरिद्वार: चार धाम यात्रा को लेकर देहरादून में बुलाई गई बैठक में आमंत्रित न करने से नाराज चारधाम यात्रा से जुड़े ट्रेवल व्यवसायियों ने परिवहन आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही एआरटीओ द्वारा सोमवार को बुलाई बैठक का बहिष्कार भी कर दिया।
चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक देहरादून में 18 अप्रैल को होनी है। इस संबंध में परिवहन विभाग से पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र में ऋषिकेश चमोली देहरादून रामनगर पौड़ी कोटद्वार हल्द्वानी क्षेत्र के वाहन संचालन करने वाले 15 यूनियनों को बैठक में आमंत्रित किया है। लेकिन हरिद्वार से एक भी यूनियन को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। इससे नाराज टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड ऑनर एसोसिएशन से जुड़े ट्रेवल व्यवसायियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।
उनका कहना था कि चारधाम यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से होती हैए लेकिन इसकी बैठक में हरिद्वार के ट्रेवल व्यवसायियों को न बुलाना निंदनीय है। उन्होंने एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में दिया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में गिरीश भाटिया चंद्रकांत शर्मा संजय शर्मा हरीश भाटिया इकबाल सिंह सोम प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद रहे।