पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया जा रहा जूस बनाने का प्रशिक्षण

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

गोपेश्वर: उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन उपवा तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को गोपेश्वर पुलिस लाइन में जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन उपवा की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन गोपेश्वर में समय.समय पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को घनश्याम स्मृति पहाड़ी फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड सगर के सहयोग से पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं को बुरांश के फूलों और प्रिजर्व माल्टा पल्प से बुरांश और माल्टा जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही पैकेजिंग और प्रिजर्वेशन की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। पुलिस परिवार की महिलाओं की ओर से बनाए गए जूस को पुलिस लाईन में निवासरत लोगों को बेचा गया। इस दौरान प्रभारी महिला हेल्पलाइन उपनिरीक्षक मीता गुसांई, सिपाही अनीता, पिंकी आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %