40वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण शुरू

हरिद्वार: 40वीं वाहिनी पीएसी, प्रशिक्षण केन्द्र में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड पूरण सिंह रावत ने सोमवार को 162 प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन कर वाहिनी में पौधरोपण किया।
सेनानायक आईपीएस ददनपाल 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र ने पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उत्तराखण्ड पूरण सिंह रावत आईपीएस का वाहिनी आगमन पर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रभारी प्रशिक्षण सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक द्वारा कार्यक्रम संचालन करते हुए बताया कि पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद, पीएसी, आईआरबी वाहिनी, एटीसी, अभिसूचना, एसडीआरएफ, विजिलेन्स मुख्यालय से कुल 131 प्रशिक्षु व 23 महिला यातायात प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान अंतःकक्ष एवं बाह्य कक्ष विषयों के अन्तर्गत एवं अन्य विषयों के साथ शस्त्र अभ्यास, यातायात व्यवस्था, फायरिंग कानून व्यवस्था, संचार, आपदा प्रबंधन, साइर्वर, प्राथमिक चिकित्सा सम्बन्ध में विशेष प्रशिक्षण, दिया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अपनी रूचि अनुसार प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी किसी विषय को तैयार कर अपना-अपना व्याख्यान दें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षण सम्बधित तथा व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षुओं को पदोन्नति प्राप्त करने पर बधाई दी।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ने वाहिनी का भम्रण कर पुसिल माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीएसी परिसर में वृक्षारोपण किया।
सेनानायक 40वीं वाहिनी ददनपाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक कमलेश पंत, सहायक सेनानायक विजेन्द्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक हीरा लाल बिजल्वाण, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण विनोद गौड़, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम भण्डारी, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।