अंधड़-बारिश की चेतावनी, 2 तक यलो-ऑरेंज अलर्ट

download (24)
0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

देहरादून: गर्मी के मौसम में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार 30 मई से 2 जून तक का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार से मौसम फिर से बदलने की संभावना है। राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में अनेक स्थानों तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज-चमक के साथ बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है। 1 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों तथा शेष जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज-चमक के साथ बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।  2 जून को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। 3 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

निदेशक सिंह ने सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि 2 जून तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने तथा 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 80 किमी प्रति घंटा पहुंच सकती है। 1 और 2 जून को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed