तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

देहरादून: देहरादून के रायपुर के डोभाल चौक पर देर रात तीन युवकों को गोली मार दी गई  जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्याज के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।

जिस युवक का शव मिला है बताया जा रहा है वह गोली लगने के बाद मौके से भागा तो नाला में जा गिरा, रात में पुलिस कर्मियों ने काफी ढूंढा पर सुबह उसका शव नाले से बरामद हुआ। परिजन और स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने समझाकर लोगों को शांत किया।

बहरहाल पुलिस ने शव मोर्चरी पर रखवा दिया है। बताया जा रहा है रवि बडोला ने अपनी कार डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज को दी थी। इस कार के रवि बडोला चार लाख रुपए मांग रहा था, लेकिन भारद्वाज ने कार का सौदा साढ़े तीन लाख रुपए में कर दिया। इस बात से नाराज रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपनी कार लेने के लिए भारद्वाज के घर जाने लगा।

इस दौरान किसी ने भारद्वाज को सूचना दे दी कि बडोला उसे मारने के लिए आ रहा है। भारद्वाज ने भी अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बडोला और उसके साथी वहां पहुंचे तो भारद्वाज ने गोलियां चला दी। इसमें बडोला, क्षेत्री और नेगी तीनों को गोली लग गई। बडोला गोली लगते ही भाग गया और कहीं नाले में गिर गया। जबकि, क्षेत्री और नेगी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है मामले में ब्याज के पैसों को लेकर भी मनमुटाव की खबरें चल रहीं हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %