कर्ज से परेशान होकर तीन लोगों ने दे दी जान

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

कन्नौज: जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर एक ही दिन में कर्ज से परेशान मजदूर समेत तीन लोगों ने फंदा लगाकर जान दे दी। पहला मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के डहलेपुर गांव का है जहां कर्ज व बीमारी से तंग आकर मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के पास बाग में पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक पर बीमारी के चलते करीब दो से ढाई लाख रुपए का कर्जा हो गया था। सदर कोतवाली क्षेत्र के डहलेपुर गांव निवासी राजीव (45) पुत्र हरिराम मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था।

वह काफी समय से बीमार चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक उसने इलाज के लिए करीब दो से ढाई लाख रुपए का कर्जा ले रखा था। मजदूर के छह बच्चे हैं जिसके चलते घर खर्च भी चलाना मुश्किल हो रहा था। कर्जा से परेशान होकर शुक्रवार की भोर राजीव ने गांव के बाहर एक बाग में पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। जब लोग खेतों की ओर गए तो शव को फंदे पर लटकता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र शिवा ने बताया कि पिता बीमार चल रहे थे।उनके ऊपर कर्जा भी हो गया था. जिससे वह परेशान रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %