राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण 79वीं आवृत्ति की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण11 अक्टूबर से 13 तक

0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

देहरादून : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण 79वीं आवृत्ति की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2022 तक दून विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। 11 अक्टूबर, 2022 को सुशील कुमार, निदेशक, अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया, प्रशिक्षण में सांख्यिकीय और कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यलय देहरादून से सुश्री स्नेहा कीर्ति, उपनिदेशक, गौरव दुबे, एस०एस०ओ० द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

डॉ0 मनोज कुमार पंत, अपर निदेशक, अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। डॉ० इला पंत बिष्ट, उप निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि 79वी आवृत्ति के अन्तर्गत समाजार्थिक सर्वेक्षण कराया जा रहा है, यह भारत सरकार का वार्षिक कार्यक्रम है।

जिसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष सामाजिक व आर्थिक संकेतकों पर प्रतिचयन की वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए डाटा संकलित किया जाता है। 79वी आवृत्ति के अन्तर्गत व्यापक वार्षिक मॉडयूलर सर्वेक्षण तथा आयुष पर सर्वेक्षण किया जायेगा । व्यापक वार्षिक मॉडयूलर सर्वेक्षण में भारत सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण मंत्रालय तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित एस0डी0जी0 ( SustainableDevelopment Goals    ) के वैश्विक (Global    ) तथा राष्ट्रीय संकेतको को ध्यान में रखते हुए आंकडो एकत्रित किये जायेगे।

नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकाक्षी जनपदों के अनुमान लगाने हेतु भी डेटा एकत्रित किया जायेगा। यह सर्वेक्षण पूरे भारत वर्ष में जुलाई 2022 से जून 2023 तक एन०एस०एस०ओ० द्वारा चयनित गांवो व शहरी ब्लॉकों में किया जायेगा। उत्तराखण्ड में यह सर्वेक्षण टैबलेट के माध्यम से किया जायेगा।
 

कोविड की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आयुष विषय पर प्रथम वार अखिल भारतीय सर्वेक्षण कराया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आयुष पद्धति के प्रति लोगों की जागरूकता. आयुर्वेद, यूनानी, योग प्राकृतिक चिकित्सा होम्योपैथी व नैचुरोपैथी चिकित्सा का उपयोग व ज्ञान विषय पर डेटा एकत्रित किया जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %