36.7 ग्राम चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार
शिमला : नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। पुलिस ने तीन मामलों में 36.7 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला सदर थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले लालपानी का है। पुलिस ने रूटीन जांच के दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो 25.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान रोहित तोमर निवासी कोटी धीमान तहसील रेणुका के तौर पर हुई है। यह शिमला के विकासनगर में किराये के कमरे में रहता है। पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि यह किसे चिट्टे की सप्लाई करने वाला था और कहां से चिट्टा खरीद कर लाया था।
दूसरा मामला रामपुर थाना का है। पुलिस ने दत्तनगर मिल्क प्लांट के पास 7.61 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान पूर्ण लाल निवासी जियारा डाकघर निशाणी तहसील निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। तीसरा मामला ननखड़ी क्षेत्र का है। पुलिस ने खोलीघाट स्थित निजी स्कूल के पास एक व्यक्ति से 3.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपित की पहचान सचिन श्याम निवासी खोलीघाट तहसील जाहू (ननखड़ी) के तौर पर हुई है।
एसपी डा. मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित चिट्टा कहां से खरीद कर लाए थे और किसे बेचने वाले थे। इसके आधार पर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। लोग भी पुलिस का सहयोग करें।