नशा के इंजेक्शनों की खेप के साथ तीन गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

हरिद्वार: सिविल लाइन रुड़की कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से हजारों रुपये की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस अभी तीनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चौकी सोतबी के उपनिरीक्षक संजय नेगी ने अपनी टीम के साथ कलियर रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दो अलग.अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तीनों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। इसके साथ ही 11,610 रुपये की नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

तीनों गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोमिन उर्फ बोनाए अल्तमस और रिजवान हैं। जो हरिद्वार के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनों की खरीद.फरोख्त के स्रोतों की जानकारी की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %