महिला के खाते से उड़ाए पौने तीन लाख रुपये, स्टेटमेंट निकालने में मदद करने के नाम पर बदल दिया था एटीएम कार्ड

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

देहरादून: राजधानी देहरादून में महिला के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर तीन लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। महिला के अनुसार एटीएम से स्टेटमेंट निकालने के दौरान मदद करने के नाम पर आये एक व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। खाते के अनुसार रकम को अलग अलग तिथियों में निकाला गया है। जब महिला को इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना रायपुर में तिब्बो देवी निवासी रायपुर खादर ने तहरीर देकर बताया कि वह तीन सितंबर को रायपुर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थीं। उन्होंने छह हजार रुपये निकाले और स्टेटमेंट निकालने की कोशिश की, जो नहीं निकली। इसी बीच महिला के पीछे खड़े एक वयक्ति ने कहा कि वह स्टेटमेंट निकाल देगा। इस दौरान शातिर ने एटीएम कार्ड बदल दिया और तीन से सात सितंबर के बीच महिला के खाते से पौने तीन लाख रुपये की रकम निकाल ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %