स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

रुद्रपुर: केलाखेड़ा पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पांच जनवरी की देर रात केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल पुलिस टीम के साथ हाइवे पर बौर नदी पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि गदरपुर की ओर से एक कार आती दिखाई दी।

पुलिस ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनको दबोचकर कार में बैठे बबलू निवासी सिघा थाना भमोरा बारादरी बरेली, पवन निवासी पुराना शहर बरेली थाना बारादरी और अशरफी लाल निवासी सिघा थाना भमोरा बरेली की तलाशी ली। तीनों के कब्जे से 101.68 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लग्जरी कार की आड़ में बदायु से स्मैक लाते हैं और सीमावर्ती तराई के इलाकों में महंगे दाम पर बेचते हैं।

पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल, एक तराजू भी बरामद किया। पूछताछ में ऐजाज निवासी मूझाना थाना बिनावर बदायु के व्यक्ति का नाम सामने आया है। जिसकी पुलिस तालाश कर रही है। बताया कि दबोचे गए आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी।आरोपियों के कब्जे से कई ग्राम स्मैक और हजारों रुपये की नगदी बरामद की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %