आईजीआई एयरपोर्ट को मिली परमाणु बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
Raveena kumari April 8, 2024
Read Time:58 Second
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी।
इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।