डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहींःअग्रवाल
Raveena kumari July 25, 2023
Read Time:1 Minute, 11 Second
देहरादून: डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउन शिप के संबंध में मीडिया से वार्ता करते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि किसानों की जमीन अधिग्रहण का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है तथा जमीन अधिग्रहण करने की कोई योजना नहीं है, इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु जोनल प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि किसानों, क्षेत्रवासियों से संवाद के उपरांत ही जोनल प्लान तैयार किए जाएंगे। इस क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु सरकार द्वारा बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज आदि संरचनाएं स्थापितध्सृजित की जाएंगी।