सैलून चलाने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
रुड़की: सैलून की दुकान चलाने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिससे बाद लापता युवक के परिजनों ने पुलिस से उसे तलाश करने की गुहार लगाई है। युवक के गंगनहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और जल पुलिस के गोताखोर गंगनहर में युवक की तलाश कर रहे हैं।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सोमपाल बडाक पुत्र नानक सिंह बडाक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि उनका बेटा अमित जो कि शेरपुर गांव में करीब 5 से 6 वर्षों से सैलून की दुकान चलाता है। अमित ने अपने जान पहचान के राजा पुत्र रामपाल नामक एक युवक को उधार की रकम दी थी और वह युवक 20 जून को अमित की दुकान पर आया था और उनके बेटे अमित को उधार दी गई रकम वापस करने की बात कहकर अपने साथ लेकर गया था। जो अभी तक घर वापस नहीं लौटा है, पुलिस ने अमित के पिता की तहरीर के आधार पर राजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में युवक से पता चला कि नहाते समय अमित गंगनहर में डूब गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस और जल पुलिस के गोताखोरों द्वारा लापता अमित की तलाश के लिए गंगनहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।