युवक ने छत से कूदकर दी जान

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक अपने घर की छत से कूद गया। युवक के छत से कूदने की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर रानीपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रानीपुर कोतवाल कुंदनसिंह राणा के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र सलेमपुर में एक युवक ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सुदर्शन संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूद गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों से आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।