15 जून से विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में लगेगा भव्य मेला, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

0 0
Read Time:4 Minute, 26 Second

नैनीताल : 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने मेले को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। जो 14 जून को दोपहर दो बजे के बाद लागू कर जाएगा। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस पर करीब चार लाख श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन को आ सकते हैं। ऐसा हुआ तो यातायात व्यवस्था पटरी से उतर जाएगी। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है।

जिसके तहत रूसी बाईपास से नैनीताल और भवाली से कैंची धाम की ओर वाहनों के जाने पर पाबंदी होगी। दोनों ही स्थानों से श्रद्धालुओं को शटल सेवा का इस्तेमाल करना होगा। माना जा रहा है कि कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में डायवर्जन प्लान को शुक्रवार से ही लागू किया जा रहा है।

भवाली का डायवर्जन प्लान
1. अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले वाहन क्वारब से शीतला रामगढ़ होते हुए जायेंगे।
2. हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन खुटानी से रामगढ़ की ओर जायेंगे।
3. बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी आने वाले वाहन क्वारब, रामगढ़ से खुटानी की ओर जायेंगे।
4. नैनीताल-भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर जाने वाले वाहन बैंड नंबर एक से रूसी टू व रूसी वन से होकर कालाढूंगी की ओर जायेंगे।
5. रामनगर, कालाढूंगी से कैंची धाम जाने वाले वाहन रूसी वन व रूसी टू से बैंड नंबर एक होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जायेंगे।

रूसी बाईपास का डायवर्जन प्लान
1. भवाली से नैनीताल आने वाले वाहन बैंड नंबर एक से रूसी टू होते हुए जायेंगे।
2. कालादूंगी से नैनीताल आने वाले वाहन रूसी वन से रूसी टू से होते हुए जायेंगे।
4. रूसी वन, पार्किंग स्थल नारायण नगर से समन्वय बनायेगा, ताकि यातायात नारायणनगर पार्किंग से आगे न जाये। पर्यटक इससे आगे शटल सेवा के माध्यम से शहर में आयेंगे।

इन स्थानों पर खड़े होंगे वाहन
बैंड नंबर एक व नैनीताल से आने वाले पर्यटक अपने वाहन मस्जिद तिराहा से नैनी बैंड बाईपास रोड पर एक तरफ, भवाली सेनेटोरियम से रातीघाट रोड पर एक तरफ और मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ खड़े करेंगे। वहीं भीमताल से आने वाले वाहन रामलीला ग्राउंड भवाली, नैनी बैंड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ, विकास भवन भीमताल ग्राउंड में, ग्राफिक एरा ग्राउंड भीमताल में और थाने के पास मत्स्य विभाग की पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे।

यहां होगी दो पहिया वाहनों की पार्किंग
भारत माता पार्किंग भवाली, ग्राउंड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली, सेनोटेरियम पार्किंग भवाली, पेट्रोल पंप पार्किंग भवाली और आंचल मिल्क डेरी पार्किंग भवाली में दो पहिया वाहन सवार अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %