महिलाओं ने पुरुषों को बताया कैसे करें अपना बिजनेस बेहतर

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

देहरादून: बीएनआई देहरादून की ओर से बुधवार को एंटरप्रिन्योर महिलाओं के साथ महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने पुरुषों को बताया कि कैसे अपने बिज़नेस को बेहतर किया जा सकता है।
कोठाल गेट के समीप स्थित एक होटल में आयोजित शिकुएशन कार्यक्रम में बिज़नेस वीमेंस ने अपना-अपना इंट्रोडक्शन दिया और अपनी जर्नी के बारे में बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य-अतिथि पहुंची डीएसपी सीओ विजिलेंस अनुशा बडोला ने कहा कि यहां आज स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं को देख कर बहुत खुशी हुई।

खासकर जिस तरह की हिम्मत ये दिखा रही हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि गाइनी आरती लूथरा ने कहा कि बीएनआई की ओर से बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। महिला दिवस पर ऐसी आत्मनिर्भर महिलाओं को देख कर बेहद खुशी हुई। कहा कि हमको बेटियों को बचाना है और उनको आत्मनिर्भर बनाना है। बीएनआई के रीजनल डायरेक्टर सीए अरविंद अग्रवाल और पारुल अग्रवाल ने बताया कि 74 देशों में बीएनआई काम कर रहा है।

देहरादून में अब तक 80 सदस्य इससे जुड़ चुके हैं, जो कि अपने बिज़नेस को मजबूती दे रहे हैं। महिलाएं इससे जुड़कर अपने काम को उड़ान दे पा रही हैं। इस मौके पर महिलाओं ने केक कटिंग कर एक-दूसरे को महिला दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर ज्योति डबराल, अमनदीप कौर, स्वरलीन कौर, मीतू बंसल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर बीएनआई मेंबर्स ने बताया कि हमारे सदस्यों की ओर से यूक्रेन में भी मदद की गई थी। वहां फंसे छात्रों को वहां से निकाल सकुशल उनके घर पहुंचाया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %