ड्यूटी पर जा रही महिला को बदमाशों ने किया अगवा
हरिद्वार: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद औद्योगिक नगरी सिडकुल में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह सड़क पर चलती महिलाओं को कार में खींचने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब फैक्टरी से घर जा रही एक महिला को कार सवार चार बदमाशों ने कार के अंदर खींच लिया। इसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश भी किया गया। महिला को जब होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जिला अमरोहा हाल निवासी रावली महदूद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती है। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर जा रही थी। तभी मंत्रा अपार्टमेंट के पास पहुंचते ही पीछे से अज्ञात कार में सवार 4 युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में खींचकर बैठा लिया। इसके बाद उसे नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में मारपीट करते हुए उसे सिडकुल में ही सड़क पर फेंककर वे फरार हो गए। जब उसकी पत्नी को होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ी थी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। जिस इलाके की घटना बताई जा रही है, उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।