अस्पताल से भागकर नैनी झील में कूदी महिला

naini-jheel-men-doob_495_H@@IGHT_771_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

नैनीताल: आज सुबह-सुबह नगर के तल्लीताल फांसी गधेरे के पास एक अधेड़ उम्र की महिला ने नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि इसी ओर नैनीताल मॉनसून मैराथन के रूट की व्यवस्थाएं देख रहे चीता मोबाइल प्रभारी शिव राज राणा और तैराकी का अभ्यास कर रहे लोगों ने उसे झील में कूदते देख लिया। इस पर महिला को तत्काल ही झील से निकाल लिया गया। इसके बाद उसे निजी वाहन से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की जान बचा ली।

झील से बचाने के दौरान महिला कहती सुनी गई कि नैनी झील में बहुत सोना-चांदी, हीरे-मोती हैं। उसे इन्हें निकालने दें। वह झील की गहराई नापने के लिए झील में कूदी थी। बताया जा रहा है कि करीब 48-50 साल की उम्र की यह महिला संभवतया नैना गांव की रहने वाली है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के महिला खंड में उपचार के लिए भर्ती थी और वहां से अचानक गायब हो गई थी। गौरतलब है कि महिला की कही गई किसी बात में कोई सच्चाई नहीं है। झील में कूदना अपनी जान पूरी तरह से जोखिम में डालना और आत्मघाती कदम है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %