पूरे परिवार ने खाया जहर, पिता-बेटी की मौत, मां-बेटा गंभीर
हरिद्वार: रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पूरे परिवार के आत्महत्या की कोशिश मामला सामने आया है। इसमें पिता और पुत्री की मौत हो गयी है जबकि मां और बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर गांव निवासी अभिषेक (22) अपनी 21 साल की पत्नी और 4 व 6 साल के बेटा-बेटी के साथ बुधवार को बाजार घूमने आए थे। लौटते समय अभिषेक ने परिवार के एक सदस्य को फोन किया और कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। ये खबर सुनते ही परिवार के सभी लोग आनन-फानन में अभिषेक की बताई हुई जगह पर पहुंचे।
जहरीला पदार्थ खाने की वजह से चारों की हालत काफी बिगड़ गई थी। परिजनों ने तत्काल चारों को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया लेकिन यहां भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था, इसीलिए रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।
निजी हॉस्पिटल में भर्ती अभिषेक की हालत भी बिगड़ती जा रही थी, जिसे डॉक्टरों ने आखिर में हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया, जहां अभिषेक और उसकी 6 वर्ष की बेटी किट्टू की मौत हो गयी जबकि मां और बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि दंपति ने अपना बच्चों के साथ मिलकर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया?