उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट! कुछ जिलों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी
Raveena kumari May 28, 2024
Read Time:57 Second
देहरादून: प्रदेश में आज मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। राज्य के मैदानी हिस्सों में जहां धूप खिली हुई है, तो पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बादल छाए हैं। इस बीच पहाड़ी इलाकों में कहीं छिटपुट बारिश की भी ख़बर है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज के साथ बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में राज्य का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।