विजिलेंस टीम ने किया बाजपुर के रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

14
0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

नैनीतालः उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस हल्द्वानी की टीम को हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत मिली कि बाजपुर तहसील का रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह निवासी विंध्यवासिनी कालोनी, चैती चौराहा, काशीपुर जमीन का परवाना चढ़ाने के नाम पर 3500 रुपये रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस हल्द्वानी को जांच सौंपी गई। विजिलेंस की टीम की ओर से सर्वप्रथम शिकायत का परीक्षण कराया गया। तथ्य सही पाये जाने पर एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को आज तहसील बाजपुर से 3500 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

विजिलेंस निदेशक डा. वी. मुरूगेशन की ओर से आम जनता से अपील की गई कि घूस लेना और देना आपराधिक कृत्य है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम करने के बदले में रिश्वत की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1064 पर विजिलेंस को शिकायत करें। मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %