बेटी के जन्मदिन पर पिता ने पेश की अनूठी मिसाल
-पौधारोपण कर मनाया बेटी का जन्म दिवस
-पेड़ लगाने की लोगों से की अपील
देहरादून: बेटी के जन्मदिन पर पिता ने अनूठी मिसाल पेश की। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, साथ ही पर्यावरण को साफ सुथरा व संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का विशेष योगदान है।
इसी संदेश को लेकर पिता मदन पंवार ने अपनी बेटी अदिति पंवार के जन्मदिन के अवसर पर अपनी कॉलोनी मे वृक्षरोपण कर अनूठी मिसाल पेश की ।
साथ ही सभी से अपील की अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को व्यवस्थित किया जाए इस दौरान देहरादून एम0डी0डी0ए0 कॉलोनी, कांवली रोड निवासी राजन शर्मा एवं मदन पवार, गायत्री पंवार, अदिति पंवार व कॉलोनीवासी उपस्थित थे, जिन्होने पंवार परिवार का उत्साहवर्धन कर बेटी के जन्मदिन दिवस की शुभकामनाएं दी।