उत्तराखंड को आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

देहरादूनः प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से लगभग 450 मार्ग बाधित है। प्रदेश में अत्यधिक बारिश से काफी नुकसान भी हुआ। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य को आपदा से निकालने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सीएम धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी जताया है।

केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को आपदा प्रभावित राज्यों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। प्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से 413 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। ये राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि देशभर में भारी बारिश के मद्देनजर दिशानिर्देशों में ढील दी गई है। आपदाग्रस्त राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में धनराशि जारी कर दी गई है। केंद्र की ओर से जारी की गई राशि से आपदा से निपटने में मदद मिलेगी।

सीएम धामी ने इस कठिन समय में मदद के लिए केंद्र सरकार को आभार व्यक्त किया। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत उत्तराखण्ड को 413 करोड़ की धनराशि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %