उत्तरकाशी में भूकंप के झटके
देहरादून: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में आज बुधवार तड़के 2 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 आंकी गई। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था और गहराई जमीन से 5 किमी नीचे दर्ज की गई।
फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब हो कि दिसंबर में उत्तराखण्ड में कई बार भूकंप आ चुका है। भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है उत्तरकाशी गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।
इससे पहले 12 नवंबर और 19 दिसंबर को भी उत्तराखण्ड में भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है।