ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से यातायात अवरुद्ध, लगा लंबा जाम

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

चमोली: उत्तराखंड में मॉनसून ने अभी सही तरीके से दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन मुश्किलें अभी से बढ़नी शुरू हो गई हैं। पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं। चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिस कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया। हाईवे बंद होने से ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन की टीम ने जेसीबी के जरिए हाईवे से मलबा हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो पाया।

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। पहाड़ों पर बारिश होने कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है। हालांकि, प्रशासन और पुलिस की टीम जगह-जगह हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

साथ ही उत्तराखंड मौसम विभाग ने भी 22 जून से लेकर 25 जून तक प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इन दौरान भारी बारिश के साथ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है।

इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ पर यात्रा करने वाले लोगों, खासतौर पर चारधाम के श्रद्धालुओं के अपील की है कि वे मौसम को देखकर ही आगे बढ़ें। खराब मौसम में यात्रा करने से बचें। भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें। मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %