सतलुज में बहे दो छात्रों का तीसरे दिन भी नहीं मिला सुरागए तलाशी अभियान जारी

download (13)
0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

रामपुर: उपमंडल के खनेरी में सतलुज नदी में बहे दो छात्रों का तीसरे दिन भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अलावा, एनडीआरएफ और गोताखोरों ने तीसरे दिन भी सतलुज नदी के तट की दिन भर तलाश की। नदी में बहे दोनों छात्रों के परिजन, गांव के लोग तीन दिन से नदी के तट पर तलाश में जुटे हुए हैं। नदी के तट पर दोनों छात्रों के कपड़े बरामद होने से इनके यहां डूबने की आशंका जताई जा रही है। दोनों छात्रों की आयु 14 वर्ष है और वे रामपुर के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। इनकी पहचान मानव शर्मा निवासी मंडी और अंशुल निवासी रामपुर के तोैर पर हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 11 मार्च की सुबह दोनों छात्रों ने नहाने की योजना बनाई और वे नदी में चले गए, मगर तब पानी के तेज बहाव ने दोनों बच्चों को डुबो दिया।

इस घटना का पता तब चला जब काफी समय तक दोनों छात्र नदी से बाहर नहीं आये। छात्रों के कपड़े नदी किनारे बरामद हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे छात्रों की तलाश शुरू की गई. अभी तक उन छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। छात्रों के नदी में डूबने की घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत ने रविवार को बताया कि दोनों छात्रों की तलाश में ग्रामीणों के साथ पुलिस के जवान और एनडीआरएफ की टीम भी लगे हुए हैं। लापता छात्रों का अभी तक पता नहीं चल सका है। तलाशी अभियान जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed