नाग देवता कनसर के मंदिर को बनाया चोरों ने निशाना, लाखों रुपये की मूर्तियां और नकदी लेकर हुए फरार

0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

ज्यूरी: उपमंडल के झाकड़ी पुलिस थाना के तहत आते 15/20 क्षेत्र के काओबिल स्थित देवता नाग कनसर मंदिर से नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने चांदी की लाखों रुपये की मूर्तियां और नकदी चोरी कर ली। आरोपी मंदिर से चोरी किए सामान को लेकर भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे जंगल में पकड़ लिया। पुलिस ने चोरी किया हुआ सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी झाकड़ी एवं आईओ ईश्वर सिंह ने बताया कि वीरवार रात को करीब 12:00 बजे नेपाली मूल का 70 वर्षीय दिल बहादुर, पुत्र गगन काओबिल के नाग कनसर मंदिर में दरवाजे को कीलबारी से उखाड़ कर अंदर घुसा और उसने मंदिर में रखी चांदी की नौ मूर्तियां, दो छड़ियां और करनाली सहित करीब 15 लाख का सामान चोरी कर लिया। वह सामान लेकर मंदिर से भाग रहा था कि ठीक उसी समय मंदिर के सामने चौकीदार की नजर उस पर पड़ गई। उसने चोर-चोर चिल्लाया तो वह आधा सामान रास्ते में छोड़ कर अंधेरे में भाग गया। चौकीदार की आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग उठे और ज्यूरी की तरफ जाने वाले रास्ते और सड़क में चोर का पीछा करने लगे।

सूचना मिलते ही डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ और एसएचओ झाकडी ईश्वर सिंह काओबिल पहुंचे। पंचायत प्रधान सुशीला खन्ना और ग्रामीणों ने गानवीं, ज्यूरी चौकी और झाकड़ी थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाने और चौकियों से भी पुलिस चोर की तलाश में ग्रामीणों के साथ शामिल हो गई। चोर दिल बहादुर को ज्यूरी की ओर पैदल रास्ते से भागते हुए जंगल में दबोच लिया और पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया सारा समान और नकदी बरामद कर ली है।

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने की है। उन्होंने कहा कि लबाना सदाना पंचायत के काओबिल स्थित मंदिर से मूर्तियां, चांदी का सामान और नकदी चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %