यौन पीड़िता क्रिकेटर के बयान दर्ज

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

ऋषिकेश: क्रिकेट को कलंकित करने के आरोपी कोच नरेंद्र शाह के मामले में पुलिस ने मुख्य पीड़िता के बयान दर्ज किए। जिस मोबाइल में कोच से पीड़िता की बातचीत रिकॉर्ड हुई, उसे फॉरेंसिक जांच को भेजा जा रहा है। दून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के संचालक एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चमोली जिला सचिव नरेंद्र शाह पर 27 मार्च की रात नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि शाह ने प्रशिक्षण लेने वाली 14 वर्षीय क्रिकेटर का यौन उत्पीड़न किया। तब इससे जुड़े ऑडियो वायरल हुए, जिसके बाद नरेंद्र शाह ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। दून अस्पताल में शाह का उपचार चल रहा है। शाह पर मुकदमे के बाद इसकी जांच सीओ मसूरी अनिल जोशी को सौंपी गई। इस बीच, नरेंद्र की एकेडमी में कोचिंग लेने वाली दो और लड़कियों ने उत्पीड़न की शिकायत की। सीओ ने मुकदमा कराने वाले किशोरी के पिता और अन्य दो लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए.। वे नरेंद्र शाह के बयान दर्ज करने तीन बार दून अस्पताल भी गए। वहां हालत ठीक न होने का हवाला देते हुए शाह ने बयान दर्ज नहीं कराए। हाल में डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने इसकी जांच सीओ अनिल जोशी से हटाकर सीओ सदर पंकज गैरोला को सौंप दी। सीओ सदर ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए. इसके बाद पुलिस टीम कोच की एकेडमी भी गई। बताया जा रहा कि यहां भी कई किशोरियों और स्टाफ से पूछताछ की गई.। पीड़िता ने अपनी सहेली के फोन से शाह से बात की थी। इसी फोन में यह रिकॉर्डिंग की गई थी. ऐसे में पुलिस ने इस मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %