गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार : राजेंद्र गर्ग
हमीरपुर: आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की 26वीं कड़ी में रविवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी के मैदान में जनमंच आयोजित किया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों जलाड़ी, बेला, भरमोटी, मण, कोटला चिल्लियां और भूंपल के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जनमंच में लोग निःसंकोच और निधड़क होकर अपनी बात रख रहे हैं। खाद्य मंत्री ने कहा कि जनमंच की शुरुआत करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सही मायनों में लोकतंत्र की अवधारणा को चरितार्थ किया है। गर्ग ने कहा कि जनमंच के अलावा मुख्यमंत्री ने 1100 नंबर पर हेल्पलाइन की शुरुआत की है। अब लोग घर बैठे ही इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
इससे पहले एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने खाद्य मंत्री का स्वागत किया और जनमंच के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने विभिन्न जनशिकायतों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और कहा कि जनसमस्याओं के निवारण के संबंध में खाद्य मंत्री की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
जनमंच के दौरान कुल 41 जनसमस्याओं एवं मांगों की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को अन्य जनसमस्याओं को भी निर्धारित अवधि के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 17 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे।