जिलाधिकारी की विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी से मचा हड़कंप

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोशनाबाद स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए प्रातः 10.30 बजे अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, कनि. अभियन्ता सहित 4 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जबकि पूर्वान्ह 10.25 बजे अधीक्षण अभियंता विघुत वितरण मण्डल कार्यालय निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सहित 4 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा अधिशासी अभियन्ता विघुत वितरण खण्ड कार्यालय रोशनाबाद में 10.15 बजे की गई छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सहित 11 कार्मिक अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समयकृसमय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %