सात साल के बच्चे को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक तेंदुए ने सात साल के एक बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार शाम कतर्नियाघाट वन्य जीव मंडल के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुरवा गांव की है। पीड़ित लवकुश यादव अपनी बड़ी बहन दीपा के साथ गन्ने के खेत से लौट रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। मोतीपुर के एसएचओ मुकेश सिंह ने कहा, दीपा ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण डंडे लेकर मौक पर पहुंच गए। तब तक तेंदुए ने लड़के के शरीर को क्षत-विक्षत और खून से लथपथ छोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ), कतर्नियाघाट रेंज, आकाशदीप बधावन ने कहा कि तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तेंदुआ फिर से गांव में आ सकता है इसलिए वन अमला पेट्रोलिंग के लिए मौके पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को समूहों में बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। क्षेत्र में यह तीसरा ऐसा मामला है जहां चार साल के बच्चे आदित्य और फिर नौ साल के बालक रामतेज को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया।