साढ़े सात लाख तिरंगा वितरण का है लक्ष्य : प्रेमचंद अग्रवाल

0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

देहरादून: वित्त, शहरी विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत उन्होंने अपने विभाग में साढ़े सात लाख तिरंगा वितरण करने का लक्ष्य रखा है।

रविवार को वित्त, शहरी विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अपने मंत्रालय के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मंत्री ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पर 7,50,000 (सात लाख पचास हजार) तिरंगा झंडा बांटने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में अपने राष्ट्र का गौरव तिरंगा झंडा फहराने को कहा है। इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे वतन के लोगों में उत्साह है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव उत्तराखंड में भी धूमधाम के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो आजाद भारत में पैदा हुए हैं, उन्हें आजादी का जश्न मनाने का ऐसा उत्सव अवसर पहली बार मिल रहा है। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने शहरी विकास, आवास एवं विकास विभाग, राज्यकर विभाग, स्टाम्प के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी।

उन्होंने शहरी विकास विभाग के सभी 103 निकायों को पांच लाख तिरंगा झंडा, आवास एवं विकास विभाग को डेढ़ लाख से अधिक तिरंगा और राज्य कर व स्टाम्प से संबंधित अधिकारियों को एक लाख तिरंगा (कुल साढ़े सात लाख) का लक्ष्य दिया। उन्होंने बताया कि सभी विभाग इसे पूरे राज्यभर में नौ अगस्त से तिरंगा बांटेंगे।

डा. अग्रवाल ने बताया कि पूरे राज्यभर में एकसाथ सभी विभागीय अधिकारी आमजन के साथ तिरंगा झंडा अपने-अपने क्षेत्रों में फहराएंगे। साथ ही इसे सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित और प्रचारित भी करेंगे।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव शहरी विकास विभाग विनोद सुमन, आवास आयुक्त सुरेंद्रनाथ पांडेय, एडिशनल कमिश्नर राज्यकर आई एस बृजवाल, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पांडेय, अपर आयुक्त आवास पीसी दुमका सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %