केंद्रीय विद्यालय के 71 बच्चों को लगी दूसरी डोज

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

गोपेश्वर: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से जारी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय के पठियालधार स्थित केंद्रीय विद्यालय के 15 से 18 वर्ष के 71 विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगाई गई। तीन अन्य विद्यार्थियों को प्रथम डोज लगाई गई।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मंजूरानी बिष्ट, शिवानी बिष्ट एवं आशा कार्यकर्ता सरोजिनी भंडारी ने बच्चों का टीकाकरण कराया। साथ ही विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीकों की भी जानकारी दी गई। विद्यालय प्राचार्य सचिन कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए उनका टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए अभिभावको को भी जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक हयात सिंह, रवि परमार, प्रिया, आशीष नेगी आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %