स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

नैनीताल: आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रविवार को भी सरोवर नगरी नैनीताल में अनेक कार्यक्रम हुए।

इस कड़ी में आज नगर के स्नो व्यू स्थित राधा चिल्ड्रन अकादमी के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। विद्यालय के नन्हे बच्चे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और भारत माता का रूप धारणकर ओर हाथों में तिरंगा लेकर इंकलाब जिंदाबाद व भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए देश भक्ति गीत गाते हुए निकले।

तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से निकल कर बिड़ला चुंगी से मार्शल कॉटेज, ब्रेसाइड होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज मेहरा, प्रबंध निदेशक रिंकू शाह ,नितिन कार्की व श्याम सिंह मेहरा सहित सभी शिक्षक एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

एनसीसी कैडेटों ने की अमृत महोत्सव के तहत नैनी झील की सफाई

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट के तत्वावधान में रविवार को पुनीत सागर अभियान चलाया गया। इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि पुनीत सागर अभियान एनसीसी द्वारा समुद्र तटों और नदियों और झीलों सहित अन्य जल निकायों को प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाकर साफ करने के लिए शुरू किया गया। आज इस कार्यक्रम के तहत नैनीताल की ग्रीन आर्मी संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैडेटों नेएनसीसी की असोल्ट नौकाओं के माध्यम से नैनी झील में सफाई अभियान चलाया, और 25 से अधिक बोरों में लगभग 130 किलो प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्र किया। गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाल कर झील की गंदगी को साफ किया गया।

इस कार्यक्रम में सब. लेफ्टिनेंट नवीन धूसिया, चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, पीआई सतीश कुमार, पीआई नितेश चंद्रा, राजीव प्रामाणिक, सुंदर सिंह धामी, शोभिन, शेर सिंह तथा ग्रीन आर्मी से जय जोशी, कंचन जोशी, माणिक साह, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, शहीद मेजर राजेश अधिकारी जीआईसी, सीआरएसटी तथा राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के 100 कैडेटों ने प्रतिभाग किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %