
Read Time:1 Minute, 12 Second
हल्द्वानी: बरेली रोड आईटीआई निवासी कीर्ति चौहान ने ससुरालियों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा है कि उसका विवाह नवम्बर 2019 में अवधेश चौहान के साथ हुआ था। पति के अलावा सास अनीता चौहान, देवर विष्णु चौहान आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं।
बार-बार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इसको लेकर उसने पुलिस से शिकायत भी की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काउंसिलिंग भी कराई गई।
काउंसिलिंग के दौरान ससुरालियों ने प्रताड़ित न करने की बात कही, लेकिन ससुराल पहुंचने पर उसे फिर प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।