लोकतंत्र के महापर्व में चौथे स्तंभ की भूमिका अहम: डॉ निपुण जिंदल

0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

धर्मशाला: आदर्श चुनाव संहिता के सफल क्रियान्वयन हेतु लोकतंत्र के चैथे स्तंभ एवं मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। चुनावों के दौरान मीडिया की भूमिका और दायित्वों पर शनिवार को आयोजित कार्यशाला एवं परिचर्चा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे। उपायुक्त कार्यालय में निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं लोक संपर्क विभाग जिला कांगड़ा द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. निपुण जिंदल के साथ एडीसी कांगड़ा गंधर्वा राठोड़, उपायुक्त के सहायक आयुक्त ओम कांत ठाकुर सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

आदर्श चुनाव संहिता के दौरान पेड न्यूज, फेक न्यूज, मीडिया प्रमाणन एवं चुनावी विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन विषयों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने विचार रखते हुए नियमों की जानकारी दी। तत्पशचात पत्रकारों की जिज्ञासाओं और प्रश्नों का समाधान करते हुए संबंधित विषयों पर मुक्त चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि चुनावों के दौरान मीडिया की जिम्मेदारी कईं गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर जनता तक सही जानकारी पहुंचाना मीडिया का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय में किसी भी जानकारी या समाचार को प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता को अवश्य जांच लें। इसके लिए आदर्श चुनाव संहिता एवं मीडिया प्रमाणन नियमों की जानकारी पत्रकारों को अवश्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मीडिया ने सदैव अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए प्रशासन का सहयोग किया है। चुनावों के दौरान भी प्रशासन को मीडिया कर्मियों ऐसी अपेक्षा से रहेगी।

इसके बाद मतदाता जागरुकता को लेकर जिला भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे जिला निर्वाचन अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में अधिक से अधिक मतदान हो और लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें इसी उद्देश्य से इन सभी गतिविधियों को करवाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने स्वीप गतिविधियों पर प्रस्तुती दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %