31 दिसम्बर से पहले घोषित होगा 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम इसी महीने घोषित हो जाएगा।
बोर्ड 31 दिसम्बर से पहले दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। स्थल मूल्यांकन केंद्रों में करवाया जा रहा आंसरशीट का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। इसके उपरांत बोर्ड सचिव द्वारा संबंधित ब्रांच को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हालांकि पहले 12वीं का टर्म-1 परीक्षा का परिणाम जारी होगा। इसके बाद 10वीं का परिणाम जारी होगा। स्थल मूल्यांकन केंद्रों में 17 नवम्बर से पेपर चैकिंग का कार्य शुरू हुआ था। मूल्यांकन कार्य की समाप्ति के उपरांत अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
विदित रहे कि मैट्रिक व 12वीं की टर्म-1 परीक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर-अक्तूबर माह में संचालित की गई। मैट्रिक की परीक्षाएं 15 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक तथा 12वीं की परीक्षाएं 15 सितम्बर से 6 अक्तूबर तक आयोजित हुईं। टर्म-1 परीक्षाओं के लिए करीब 2172 परीक्षा केंद्र बनाए थे।
मैट्रिक व प्लस टू की टर्म-1 परीक्षा में 201356 परीक्षाॢथयों ने भाग लिया है, जिनमें मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 91387 और 12वीं की परीक्षा में 109969 परीक्षार्थी शामिल रहे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने कहा कि स्थल मूल्यांकन केंद्रों में आंसरशीट का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। बोर्ड ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि 31 दिसम्बर से पहले 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए।