राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज तारीख बढ़ी आगे 

203
0 0
Read Time:4 Minute, 4 Second

मुम्बईः अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी पहली बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की घोषणा करते हुए निर्माताओं की ओर से इसका टीजर जारी किया गया था। ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। इससे अब राजकुमार राव की फिल्म का क्लैश सनी देओल की ‘जाट’ से होने से बच गया है।

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर साझा किया नया पोस्टर
फिल्म के मेकर्स की ओर से एक नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ये फिल्म अब 10 अप्रैल की जगह 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के मेकर्स मेडॉक फिल्म्स की ओर से इस मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा गया, “अपनी हल्दी में ही अटक गए रंजन और तितली। क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी? पता चलेगा 9 मई को। ‘भूल चूक माफ’ सभी सिनेमाघरों में।”

पहले टीजर में दिखी थी फिल्म की कहानी की झलक
फिल्म के जारी पहले टीजर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों को अपनी शादी की उत्सुकता से तैयारी करते हुए दिखाया गया था। टीजर में शादी की तारीखें तय करने से लेकर हल्दी तक के दृष्य दिखाए गए थे। दोनों की शादी 30 तारीख को होना तय होता है। फिर शादी से एक दिन पहले रात को सोने के बाद जब राजकुमार राव अगले दिन उठते हैं तो पता चलता है कि अभी तो 29 तारीख ही है। इसके बाद राजकुमार राव का किरदार परेशान हो जाता है और फिल्म एक बड़े ट्विस्ट की ओर इशारा करती है।

‘जाट’ की वजह से टली रिलीज !
फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने के पीछे की एक वजह 10 अप्रैल को आ रही सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी हो सकती है। क्योंकि सनी देओल-रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

करण शर्मा ने किया फिल्म का निर्देशन
टीजर में नजर आए कई सारे पंच लाइंस से भरपूर इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत निर्मित की गई है जिसे दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।

आखिरी बार ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे राजकुमार राव
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव आखिरी बार फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘मालिक’ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं वामिका गब्बी आखिरी बार वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आई थीं।

(साभार)

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %