प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों को दी बधाई

0 0
Read Time:3 Minute, 19 Second

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों और विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सभी वैज्ञानिकों और विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई। आइए हम अपनी सामूहिक वैज्ञानिक जिम्मेदारी को पूरा करने और मानव प्रगति के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रविवार को प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ऑडियो भी साझा किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुगमता और सरलता में प्रौद्योगिकी ने काफी जगह बना ली है। कौन-सी प्रौद्योगिकी अच्छी है, किस प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्तेमाल क्या है, इन सभी विषयों से हम भली-भांति परिचित होते ही हैं। लेकिन, ये भी सही है कि अपने परिवार के बच्चों को उस प्रौद्योगिकी का आधार क्या है, उसके पीछे की विज्ञान क्या है, इस तरफ हमारा ध्यान जाता ही नहीं है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि बच्चों में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के लिए चश्मा, रिमोट कंट्रोल, मोबाइल फोन, सेंसर, कैलकुलेटर कैसे काम करता है, इसके पीछे क्या विज्ञान है। इन तमाम विषयों पर अभिभावक घरों में बच्चों के साथ चर्चा करें।

आगे उन्होंने भौतिकी और खगोल के प्रति बच्चों में रुचि पैदा करने के लिए अभिभावकों से बच्चों के साथ रात में आसमान को देखने और विभिन्न तारामंडल के बारे में जानकारी देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तारों और ग्रहों का पता लगाने वाले एप्प इसमें मददगार हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दिशा में स्टार्ट-अप से अपने कौशल और वैज्ञानिक चरित्र का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों में करने का आह्वान करते हुए कहा कि ये देश के प्रति हमारी सामूहिक वैज्ञानिक उत्तरदायित्व भी है। हमारे स्टार्टअप वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वर्चुअल क्लास के इस दौर में ऐसे ही एक वर्चुअल लैब बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा सकती है। हम वर्चुअल रियलिटी के द्वारा बच्चों को घर में बैठे रसायन विज्ञान की लैब का अनुभव भी करा सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %