फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का पोस्टर रिलीज, 21 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

download (83)
0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

मुंबई:  बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया है। जैकी भगनानी और वाशु भगनानी इस फिल्म को अपने पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह घोड़ी पर बैठे हुए नजर आ रही हैं, वहीं अर्जुन कपूर दोनों के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं।

इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खींचो और खींचो, शराफत की यही सजा तो होती है, कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है। भूमि ने कैप्शन लिखा है, ‘कलेश!!! कौन सा कलेश??? जो मेरा है…वो मेरा रहेगा। कोई मुंह मारने आया तो कटेगा’। रकुल ने लिखा है, ‘जीवन में कलेश ना चाहिए हो…तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान, बाहर फेंक देना चाहिए! 

वहीं, मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, कलेश के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि ये लव ट्राएंगल नहीं, फुल सर्कल होने वाला है।फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %