प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमा, शीत लहर ने बढ़ाई दिक्कत, आज से तीन दिन का यलो अलर्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों तक लगातार बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी का सिलसिला थम गया है। 26 जनवरी की रात तक अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन 27 जनवरी की सुबह से ही मौसम साफ है। कहीं कहीं आसमान में हल्के बादल जरूर हैं, लेकिन तेज धूप से दिन में सर्दी से राहत मिलने लगी है। वहीं, सुबह और शाम के समय कोहले और पाले के चलते शीत लहर चलने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज से 29 जनवरी तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ जमी हुई है। 27 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क है। राज्य मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अब प्रदेश में 31 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है। 28 जनवरी को भी मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। वर्तीय क्षेत्र में पाला पड़ेगा। यही स्थिति 29 जनवरी को भी रहेगी। ऐसे में शाम से लेकर सुबह तक सर्दी बढ़ने की भी संभावना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %