उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत : हरीश रावत

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

देहरादून: उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की जीत की दावा भी किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रस को पूर्ण बहुमत दिया है। पूर्व सीएम हरिश रावत ने कहा, ‘कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत रही है। बीजेपी अपनी घबराहट को छुपाने के लिए कभी प्लान B, कभी प्लान C बता रही है. कभी कही का एक्सपर्ट बुला रही है. हमारा एक ही प्लान है वो है जनता का विश्वास प्लान उत्तराखंड की जनता ने हमको पूर्ण बहुमत दिया है. हरीश रावत ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा “एग्जिट पोल एक्जिट पोल है. हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं, और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है और बदलाव किया है।निर्णय कांग्रेस के पक्ष में होगा।

बता दें ABP C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 41 फीसदी , कांग्रेस को 39 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकता है. उत्तराखंड में सीटों की बात करें तो बीजेपी को 26-32, कांग्रेस को 32-38, आप को 0-2 और अन्य के हिस्से में 3-7 सीटें आ सकती हैं. साल 2017 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 56 कांग्रेस को 11 और 3 सीटें अन्य के खाते में आईं थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %