किन्नौर की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित : सुखदेव नेगी

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

रिकांगपिओ: प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में आगामी आने वाले चुनावों के मद्देनजर भाजपा व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का क्रम भी जारी है।

गत दिनों वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी द्वारा कांग्रेस विधायक किन्नौर जगत सिंह व उनकी टीम को भाजपा सरकार द्वारा आयुषमान व हिमकेयर योजना के तहत धर्मपुर, अमृतसर जाकर अपना इलाज करवाने के लिए कहा गया था जिसको लेकर रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी व भाजपा पर प्रहार करते हुए किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुखदेव नेगी ने कहा कि इलाज तो करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि भाजपा सरकार के शासन काल मे जिला किन्नौर की जनता जहां एक ओर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रही है वहीं दूसरी ओर जिला में भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल मे कई स्कूलों में कई विषयों के अध्यापक नहीं हैं कई स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई अध्यापक तनख्वाह किन्नौर से लेते हैं और नोकरी कांगड़ा में कर रहे हैं,वही हॉस्पिटलों में एक्सरे नहीं हो रहे हैं अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं जिससे किन्नौर की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रामपुर आदि जाना पड़ रहा। जिले में सेब सीजन शुरू हो गया है लेकिन सड़कों की हालत भी पूरी तरह खराब है।सुख देव नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर जगत सिंह व किन्नौर कांग्रेस को इलाज की जरूरत नहीं है बल्कि वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को आगामी चुनाव के नतीजों के बाद अपना इलाज करने के लिए धर्मपुर या अमृतसर में बिस्तर बुक कर लेना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %