हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने लगाया जनता दरबार

30dl_m_1156_30072022_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

हरिद्वार: हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को प्रेमनगर आश्रम में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की सैकड़ों समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जनता दरबार में 177 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

इस मौके पर सतपाल महाराज ने कांवड़ मेला के सकुशल सम्पन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर किसी का फोन आता है, तो उसे अवश्य उठा लें, अगर कहीं व्यस्तता है, तो रिंग बैक जरूर करें।

जनता दरबार में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में जमीन की पैमाईस, स्ट्रीट लाइट लगाये जाने, राशन कार्ड बनवाने, अतिक्रमण हटाने, नाले की सफाई, भूमि सम्बन्धी विवाद निपटाने, सड़क का चौड़ीकरण, तटबन्ध निर्माण, रास्ता बनवाने, कच्चे माइनर को पक्का करने, पानी की निकासी, हैण्डपम्प को रिबोर करने, शस्त्र लाइसेंस दिलाये जाने, विद्युत का कनेक्शन दिलाये जाने, सड़क व पुलिया निर्माण करने, नालों का निर्माण करने, आर्थिक सहायता दिलाये जाने, नहर की पटरी के लिये रास्ता बनाने, तालाब का जीर्णोद्धार करने शौचालयों आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष रह गए प्रकरणों के शीघ्रातिशीघ्र करण का आदेश अधिकारियों को दिया।

जनता दरबार में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम पूरन सिंह राणा, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्राम्य विकास, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed