पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पांच सितंबर से शुरू होगी रथयात्रा

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

हल्द्वानी: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर से देशभर में रथ यात्रा शुरू हो रही है। यह जानकारी राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने दी।

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचेगी। इस दौरान नैनीताल व यूएसनगर के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की अपील की है।

बताया कि रथयात्रा की तैयारियों को लेकर आठ सितंबर को ब्लॉक, नगर व जिला इकाई की बैठक बुलाई गई है। बैठक भीमताल स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में होगी। उन्होंने संघ पदाधिकारियों से लंबित समस्याएं कल सोमवार तक संकलित कर उपलब्ध कराने को कहा है ताकि बैठक के एजेंडे में इन्हें शामिल किया जा सके।

इधर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी व कोषाध्यक्ष मदनमोहन बिष्टड्ढ ने भी शिक्षकों से रथयात्रा को सफल बनाने का आह्वड्ढान किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %